महाकाल जलाभिषेक के बाद महंत ने कस्बे में मेवा से बनी खीर का प्रसाद वितरित किया। श्रावण मास में भंडारे का आयोजन भी हुआ।
महाकाल पर जल अभिषेक करने के बाद मंहत ने खीर का प्रसाद वितरण कराया गया।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कस्बा वासियों और रहागीरो को खीर का प्रसाद वितरण कराया। जानकारी के अनुसार कस्बे के महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल 250 कांवरियों का जत्था लेकर उज्जैन महाकाल जल अभिषेक करने गए थे वहां से सकुशल वापस लौट के आने के बाद आज उन्होंने कस्बे की में मार्केट सीखो वाली गली के पास खीर का प्रसाद वितरण वितरण कराया। महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल ने बताया इस समय श्रावण मास के दिन चल रहे हैं। इन दिनों में दान पुण्य करने का बड़ा बहुत महत्व होता है। इसीलिए हमने काजू पिस्ता बादाम किशमिश मखाने सभी मेवाओं से बनी खीर तैयार कर कस्बा वासियों और राहगीरों खीर वितरण कराई। इस मौके पर कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी विनोद अग्रवाल, नरेश ऐरन, सर्वेश अग्रवाल, वेद अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, राहुल गुप्ता, दीनानाथ, रामकुमार आदि कस्बा वासियों और दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से खरीदारी करने आए लोगों ने खीर का आनंद लिया।
इसी तरह कस्बे के प्रमुख समाज जगत सिंह उर्फ सनी और सभासद अबोध सिंह ने भी श्रावण मास के चलते नगर पंचायत के पास भंडारे का आयोजन किया। भंडारा करने से पूर्व जगत सिंह उर्फ सनी, सभासद अबोध सिंह आदि ने मंदिर में पूजा अर्चना कर पूड़ी सब्जी हलवा का प्रसाद का भोग लगाया। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, दीपक गोयल, महेंद्र लोधी, प्रेमपाल गंगवार, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, अंशुल सक्सेना, गौरव चौहान, ठाकुर संदीप सिंह और दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से कस्बे खरीदारी करने आए लोगों ने पूड़ी सब्जी हलवा का प्रसाद ग्रहण कर भंडारे का आनंद लिया।
0 टिप्पणियाँ