प्रेटी पेटल्स किड्स जॉन स्कूल में राधा-कृष्ण रूप प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से जीता सबका दिल।
प्रेटी पेटेल्स किड्स जॉन स्कूल में राधा कृष्ण रूप रख बच्चों की प्रतियोगिता हुई।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के प्रेटी पेटल्स किड्स जॉन स्कूल में आज राधा कृष्ण रूप रख स्कूल के बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्लेग्रुप से लेकर के क्लास सेकंड तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये। स्कूल के बच्चे राधा कृष्ण के रूप में बहुत ही मनमोहन और आकर्षक लग रहे थे। बच्चों को उनके माता-पिता ने जन्माष्टमी के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रम में अपने बच्चों को सुंदर पोशाक पहनाकर सजा धजा कर तैयार स्कूल करके भेजा था।
बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में देखकर स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाओं और स्टॉप ने सराहना की। इस दौरान स्कूल के चार जजों को सभी बच्चों में से फर्स्ट, सेकंड थर्ड सेलेक्ट करने में काफी माथा पच्ची करनी पड़ी। कार्यक्रम के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, संजीव कुमार अवस्थी, प्रदीप कुमार, सौरभ पाठक ने फर्स्ट सेकंड थर्ड बच्चों का चयन किया। जिसमें शरू फर्स्ट, ईशु एवं तनिष्का सेकंड एवं शुभ को थर्ड स्थान मिला। स्कूल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिक मॉडर्न इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार अवस्थी, स्कूल प्रबंधक दिनेश पांडे, एवं सौरभ पाठक प्रदीप कुमार और (प्रधानाध्यापिका) प्रिंसिपल पूजा गुप्ता ने बच्चों को पुरस्कार देकर के सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालनडाक्टर मुदित प्रताप सिंह एवं कमलेश मौर्य ने किया।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, प्रमुख समाजसेवी औंध गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल यदुवंशी, क्षत्रिय सभा के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह आदि ने बच्चों की हौसला अफजाई कर उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रमके अंत में विद्यालय के स्कूल प्रबंधक दिनेश पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ