रक्षाबंधन पर सपा का बड़ा ऐलान: अखिलेश ने ‘समाजवादी सबला-सुरक्षा वाहिनी’ का गठन कर नारी सशक्तिकरण का बिगुल फूंका!



रक्षाबंधन पर सपा का बड़ा ऐलान, अखिलेश यादव ने ‘समाजवादी सबला-सुरक्षा वाहिनी’ का गठन कर नारी सशक्तिकरण की नई पहल की।


रक्षाबंधन के मौके पर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए ‘समाजवादी सबला-सुरक्षा वाहिनी’ का गठन किया। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस अभियान की जानकारी देते हुए इसे ‘आधी-आबादी की पूरी आज़ादी’ का मिशन करार दिया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर यह नई पहल न केवल नारी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करते हुए समाज में बड़े बदलाव की दिशा में अग्रसर करेगी।

अखिलेश यादव ने कहा, "यह अभियान नारी सुरक्षा और स्वनिर्भरता के प्रति समाज के नजरिए में आमूलचूल परिवर्तन लाने का काम करेगा। यह वाहिनी नारी के मुद्दों पर केवल चार दिन की चिंता जैसी औपचारिकता नहीं निभाएगी, बल्कि ठोस और दूरगामी कदम उठाएगी।"

अखिलेश यादव ने इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ‘समाजवादी सबला-सुरक्षा वाहिनी’ समाज में नारी के आत्मविश्वास को बढ़ाने, उनके आर्थिक सबलीकरण और सुरक्षा को प्राथमिकता देने का कार्य करेगी। इसके माध्यम से हर बालिका, स्त्री, और महिला को समाज में सुरक्षित और सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। 

उन्होंने सभी वर्गों की महिलाओं से इस अभियान में जुड़ने की अपील करते हुए कहा, "हमारा संकल्प है कि नारी शक्ति का प्रतीक भी होनी चाहिए और प्रमाण भी। जिस दिन नारी की आज़ादी देश की आज़ादी की पर्याय बन जाएगी, उस दिन सच में ‘आधी आबादी’ की पूरी आज़ादी होगी।" 

रक्षाबंधन के अवसर पर अखिलेश यादव का यह ऐलान निश्चित रूप से नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव की लहर दौड़ेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu