पत्नी ने पति का सिर पत्थर से कूटकर की निर्मम हत्या, घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़




शाहजहांपुर के ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग में पत्नी ने घरेलू विवाद के बाद पत्थर से पति की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

शाहजहांपुर _ यूपी के शाहजहांपुर  थाना रोजा के ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग में पत्नी ने पति का ईंट पत्थर से  सिर कूटकर की निर्मम हत्या। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होता रहता था ।  महिला का पति सत्यपाल हथौड़ा में स्टेडियम में काम करता था।  पति शराब का आदी था। शराब पीकर जब वह घर आता था तो पत्नी शराब पीने से मना करती थी तो दोनों के बीच झगडा होता था इस लिये सत्यपाल के बच्चे एक लड़का एक लडकी अपनी दादी के पास रहते है और सत्यपाल और उसकी पत्नी दूसरे मकान मे अलग रहते थे। आज दोनों के बीच घर के अन्दर काफी झगड़ा हुआ पत्नी वीडियो में कह रही है कि पति सत्यपाल ने लाठी से मारा पीटा तथा गर्दन काटने की बात कह रही है । पत्नी ने अपने पति सत्यपाल को घर के अन्दर से खींचकर बाहर गेट पर उसे गिरा दिया तथा  पत्नी ने पति के सीने पर बैठकर पति के सिर को पत्थर से कूटकर निर्मम हत्या कर दी तथा अपने हाथ से उसका भेजा निकालकर बाहर फेंक दिया। सूचना पाकर  पुलिस भी मौके पर आ गयी पुलिस ने निर्दयी बदहास पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu