तंत्र-मंत्र से बीमार हुए तीन बच्चे, तांत्रिक के झाड़-फूंक से बिगड़ी हालत



तांत्रिक के झाड़-फूंक से यूपी के जालौन में तीन बच्चों की हालत नाजुक, पुलिस ने दर्ज किया मामला। क्या तंत्र-मंत्र बना खतरनाक?

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में तंत्र-मंत्र का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के निवासी विनोद शुक्ला के तीन बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्होंने बच्चों पर भूत-प्रेत का साया होने का संदेह जताया और उन्हें गांव के तांत्रिक राजकुमार तिवारी के पास ले गए। 


तांत्रिक ने बच्चों पर झाड़-फूंक की, लेकिन बच्चों की हालत और बिगड़ गई। आनन-फानन में बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 


बच्चों के पिता, विनोद शुक्ला, ने आरोप लगाया है कि तांत्रिक की तंत्र विद्या ने बच्चों को बेसुध कर दिया। डॉक्टर सुरेश चंद्र के अनुसार, बच्चों में मानसिक रोग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और उन्हें मनोरोग चिकित्सक के पास भेजा जा रहा है। 


पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तांत्रिक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जालौन के क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि तांत्रिक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ