टयूलिया गांव के पास डबल डेकर बस खाई में पलटी, एक किशोर की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। हादसा डीसीएम से टकराने के बाद हुआ।
टयूलिया गांव के पास डबल डेकर बस खाई में पलटी, एक किशोर की हुई मौत।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ नेशनल हाईवे टयूलिया गांव के पास तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने डीसीएम में टक्कर करने के बाद खाई में जा गिरी। बस के नीचे दबने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में बैठे लगभग 25 लोग घायल हो गए। इस दौरान नेशनल हाईवे रोड पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंचे फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। और जाम खुलवाकर यातायात शुरू कराया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 10 बजे हरदोई से सवारी लेकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस सीबीगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर टयूलिया गांव के पास डीसीएम गाड़ी से टक्कर मारकर खाई में पलट गई। जिससे कई यात्री खिड़कियों से निकलकर गिर पड़े व बस के नीचे दब गए। रात्रि गश्त कर रहे फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे पहुंच गए। उन्होंने क्रेन मंगवाकर बस को सीधा कराकर लोगों को बाहर निकलवाने का काम शुरू कर दिया। कुछ देर में सीओ हाईवे नितिन कुमार और सीबीगंज पुलिस भी पहुंच गई। सड़क हादसे में 14 वर्षीय प्रवीन पुत्र संजय ग्राम मझगवां थाना मोहम्मदी लखीमपुर खीरी की बस के नीचे दबने से मौत हो गई। प्रवीन अपने पिता संजय, मां किरन, भाई रिंकू, रेशु, भाभी अरुणा व प्रियंका और परिवार के अरुणेश संग सफर कर रहा था। मृतक प्रवीन के पिता संजय ने बताया कि वे मजदूरी करने हरियाणा जा रहे थे और शाहजहांपुर में बरेली मोड़ से बस में सवार हुए थे।
डीसीएम गाड़ी की लाइट ना जलने से हुआ हादसा _ बस के सवार यात्रियों ने बताया कि आगे चल रही डीसीएम गाड़ी की लाइट नहीं जल रही थी। बस की रफ्तार तेज थी। इससे बस चालक आगे चल रही डीसीएम गाड़ी को नहीं देख पाया। टक्कर मारने के बाद बस खाई में पलट गई। जिससे कई यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने दो क्रेन मंगाकर निकलवाई बस _ फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 10 बजे झुमका तिराहे से आगे नेशनल हाईवे टयूलिया गांव के पास सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल भेज दिया। हमने दो ट्रेन मंगा कर खाई में गिरी डबल डेकर बस को बाहर निकलवाया। और हाइवे पर लगा जाम खुलवाकर यातायात शुरू कराया।
0 टिप्पणियाँ