लखनऊ में सीएम योगी के आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश का मामला। वकील के उकसाने पर महिला ने किया आत्मदाह, 57 कॉल में दिए गए थे निर्देश।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर महिला के आत्मदाह मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि महिला को आत्मदाह के लिए उसके वकील ने उकसाया था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी वकील सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
मोबाइल रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि महिला के मोबाइल फोन से मिली कॉल रिकॉर्डिंग में वकील सुनील कुमार को आत्मदाह की योजना समझाते हुए सुना गया है। मोबाइल रिकॉर्डिंग के मुताबिक, वकील ने महिला को बताया था कि पेट्रोल कहाँ से लेना है और किस डिब्बे में लेकर जाना है।
आत्मदाह की कोशिश
आरोपी वकील के निर्देशों के अनुसार, महिला बुधवार को सीएम योगी के जनता दरबार में पहुंची और जनसुनवाई से बाहर आते ही उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इस घटना में महिला 90 फीसदी तक झुलस गई है और उसे गंभीर हालत में केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी वकील गिरफ्तार
लखनऊ डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि 60 वर्षीय वकील सुनील कुमार को उन्नाव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, महिला और वकील के बीच 30 जुलाई से 6 अगस्त के बीच कुल 57 बार बातचीत हुई है। इन कॉल्स में वकील बार-बार महिला को आत्मदाह के लिए उकसाता रहा।
वकील के निर्देश
रिकॉर्डिंग में सुनील कुमार को कहते सुना गया, "तुम एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई चाहती हो ना, हो जाएगी। बस एक काम कर दो, बवाल मच जाएगा। इसके बाद एसएचओ क्या, सीओ भी औकात में आ जाएंगे।" साथ ही, वह महिला को जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का भी निर्देश दे रहा था, जिससे एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हो सके और मुआवजा मिल सके।
पुलिस ने बताया कि महिला का नाम अंजली है और वह उन्नाव के पुरवा में रहती है। इस घटना ने पुलिस और समाज को हिला कर रख दिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस वकील के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
0 टिप्पणियाँ