वाराणसी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान: समाजवादी पार्टी पर कड़ा हमला!



उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी में समाजवादी पार्टी पर किया कड़ा हमला, नजूल भूमि बिल पर भी दिया बयान।

वाराणसी: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नजूल भूमि का बिल विधानसभा से पास होकर विधान परिषद में आया है और इसे समिति को भेजा गया है। समिति में जो भी निर्णय होगा, उसे प्रदेश सदन अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पर बाहर व्यक्त करने वाला मामला नहीं है। 

केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा, "जो भी विरोध कर रहे हैं, वह समाजवादी पार्टी के लोग हैं। यह लोग समाप्तवादी पार्टी बनने वाले हैं और इनका सफाचट होने का वक्त नजदीक आ गया है। 



जो लोग झूठ बोलकर गुमराह करके कुछ सीटें जीत गए हैं, वे लोकसभा में दुष्प्रचार कर रहे हैं। उनके पास न तो कोई मुद्दा है और न ही कोई काम। वे बेरोजगार हो चुके हैं।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ