करोड़ों की ठगी: फर्जी नारी शक्ति संगठन के नाम पर महिला ने किया 15 करोड़ का बैंक लेन-देन, गिरफ्तार



रायपुर में नारी शक्ति संगठन के नाम पर 15 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस कर रही है अन्य आरोपियों की तलाश। 

विश्व मीडिया, आर.के. सोनी, वरिष्ठ पत्रकार, छत्तीसगढ़

रायपुर: फर्जी नारी शक्ति संगठन के नाम पर महिलाओं को रोजगार का झांसा देकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला शोभा ठाकुर ने लगभग 12 अन्य महिलाओं को भी शिकार बनाया, उनके बैंक खाते खुलवाकर पासबुक, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड अपने पास रख लिए थे। इन खातों के माध्यम से 15 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया है।

महिलाओं को फर्जी रोजगार योजना का दिया झांसा

शोभा ठाकुर ने खुद को नारी शक्ति संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष बताकर, महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने की योजना का लालच दिया। उसने महिलाओं से 50 से 100 रुपये सदस्यता शुल्क लिया और बैंक खाते खुलवाने के नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो के साथ 250 रुपये भी मांगे। खाता खुलवाने के बाद, उसने सभी पासबुक, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड अपने कब्जे में रख लिए।

15 करोड़ रुपये का हुआ लेन-देन

शोभा ठाकुर द्वारा महिलाओं के बैंक खातों का दुरुपयोग कर 15 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया। जब महिलाओं ने रोजगार न मिलने पर पासबुक और एटीएम कार्ड वापस मांगा, तो शोभा ने टालमटोल शुरू कर दी। संदेह होने पर प्रार्थिया कोमल सेंदरे ने बैंक से जानकारी ली, जिससे धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

पुलिस ने महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

महिला के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती रायपुर में अपराध क्रमांक 353/24 धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने महिला की गिरफ्तारी की। पूछताछ के दौरान, शोभा ठाकुर ने अपराध स्वीकार किया और अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। जिनकी संलिप्तता पाई जाएगी, उन पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी: शोभा ठाकुर उर्फ गुड्डी, उम्र 45, निवासी कुशालपुर, रायपुर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ