किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू किसान यूनियन अराजनैतिक ने कमिश्नरी घेरी, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल को 10 सूत्रीय मांगों का दिया ज्ञापन



भाकियू किसान यूनियन ने बरेली कमिश्नरी पर प्रदर्शन कर 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मुआवजा और अन्य समस्याओं पर कार्रवाई की मांग की।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बरेली कमिश्नरी पर कुच किया। जहां चारों ओर से ट्रैक्टर ट्रालियों से पहुंचे किसानों ने हंगामे व प्रदर्शन के चलते जाम लग गया। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) व दूसरे अन्य किसान संगठनों के पदाधिकारी और किसान प्रदर्शन में शामिल हुए। कमिश्नरी प्रांगण में प्रदर्शन के बाद मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल को 10 सूत्री ज्ञापन दिया गया। 




जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी के नेतृत्व में चारों जिलों के किसान ट्रैक्टर ट्राली से बरेली पहुंचे। किसान झुमका तिराहे पर एकत्र हुए यहां पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन अधिक संख्या में किसान होने के चलते पुलिस ने रोक नहीं सकी और सभी बरेली चौकी चौराहे स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पहुंच गए। यहां एक साथ कई ट्रैक्टर ट्रालियों में किसान पहुंचने से जाम की स्थिति बन गई।  बरेली मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल को 10 सूत्रीय दिए ज्ञापन में किसानों ने बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने, जंगलों की तार व जाल फेंसिंग, छुट्टा  पशुओं को ब्लॉक स्तर पर पकड़वाने, विद्युत विभाग द्वारा अवैध वसूली पर प्रतिबंध लगाने, सरकारी सीलिंग की जमीन को कब्जा मुक्त कराने, वंचित किसानों के राशन कार्ड प्राथमिकता से बनवाने की मांग की।  

वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, बनवाने व घटिया नकली उर्वरक, कीटनाशक दावों की बिक्री पर छापा मारा अभियान चलाने आदि समस्याओं को किसानों  हित में प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की मांग की। चारों जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों को सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को 20 लाख का मुआवजा दिलवाने दिलवाने व मीरगंज में बाढ़ पीड़ितों को चिन्हित कर किसान हित में मुआवजा दिलवाने की मांग की।   इसके अलावा वन विभाग की ओर से जंगलों के चारों ओर फेसिंग करने की मांग की। ताकि आदमखोर बन रहे जानवरों से राहत मिले, आदमखोर जानवरों के हमले से मृत किसानों को 50 लाख का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।
 



ज्ञापन देने वालों में बरेली जिला अध्यक्ष बरेली तेजपाल गंगवार, प्रदेश उपाध्यक्ष मनजीत सिंह, पीलीभीत जिलाध्यक्ष  सरदार मंजीत सिंह, पीलीभीत  जिला प्रभारी दिनेश कुमार, शाहजहांपुर के युवा जिलाध्यक्ष  रवि प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष बदायूं शेर सिंह, वीरपाल सिंह प्रजापति, बरेली मंडल प्रभारी शेखर सिंह, बरेली मंडल सचिव ओमपाल यदुवंशी, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, अवधेश पाठक, हरविंदर सिंह गंगवार, प्रदीप गंगवार, हितेश राठी आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ