इमामगंज में धर्मस्थल की ओर CCTV कैमरा लगाने पर बवाल हो गया, दोनों पक्षों में पथराव में 5 लोग घायल हुए, पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ फतेहगंज पश्चिमी के इमामगंज गांव में दूसरे समुदाय द्वारा, हिंदू धर्मस्थल की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने पर दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल, जमकर चले ईंट पत्थर, पांच लोग हुए घायल। एक महिला के सिर में पत्थर लगने से गंभीर रूप से हुई घायल। पुलिस ने बारह लोगों को किया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार इमामगंज गांव में गुरुवार को हिंदू धर्म स्थल की ओर दूसरे समुदाय द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। कैमरे हटा लेने की सहमति होने पर दिन में मामला शांत हो गया। शाम को गांव की परचून की दुकान पर बैठे दोनों समुदाय के लोगों में कैमरे को लेकर कहासुनी होने लगी। गाली गलौज और हाथापाई हुई। दोनों पक्षों के लोग पथराव किया। जिसमें हर प्यारी और उनका नाती, राशिद, रियासद शाह, सलमान अली घायल हो गए। महिला की हालत गंभीर है। सूचना 112 और थाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने अपने अधिकारियों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा फोर्स लेकर गांव पहुंचे गए। पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को खदेड़ा। बावल की सूचना पर भोजीपुरा, सीबीगंज, शाही, शीशगढ़ थानों की पुलिस और सीओ हाईवे पर मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में ले लिया और घायल का मेडिकल कराया। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव में बहुसंख्यक समुदाय का एक ही धार्मिक स्थल है।
सहमति बनने पर ही नहीं हटाए कैमरे _ पुर्व प्रधान अय्यूब अली ने चंदा करके अपनी मुस्लिम आबादी की तरफ रोड पर सीसीटीवी कैमरा लगवा दिए। और एक कैमरा उन्होंने बिजली के खंभे पर हिंदू देवस्थान की तरफ लगवा दिया। जिससे बहुसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों ने महिलाओं के फोटो का दुरुपयोग करने को तर्क देकर कैमरा लगाने का विरोध कर दिया। विरोध पर कैमरा हटा लेने की सहमति बनने पर मामला शांत हो गया। लेकिन कैमरा हटाया नहीं गया।
पथराव करने वाले जंगल में भागे _ भारी फोर्स को देखकर लोग जंगल में भाग गए। पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर बैठाया। शाम को सभी का शांति भंग में चालान कर दिया।
मुकदमे दर्ज _ पुलिस ने एक पक्ष के उदयवीर, करन सिंह, राजवीर, रंजीत, जीशान और दूसरे पक्ष के फरमान, अय्यूब शाह, याकीन शाह उर्फ नन्हे मास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव में पुलिस तैनात है।
0 टिप्पणियाँ