ब्राह्मण महासभा द्वारा बरेली में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, परशुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष के जन्मदिन पर किया रक्तदान!



अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा बरेली द्वारा रक्तदान।

ब्राह्मण महासभा बरेली द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं की भागीदारी, समाज में जागरूकता बढ़ाने पर जोर।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
      
जनपद बरेली _ आज भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र पाण्डेय जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान के विषय में बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिभुवन शर्मा जी ने कहा कि मानव जीवन  की सबसे अनमोल वस्तु रक्त है। जिसको बनाया नहीं जा सकता है। केवल एक दूसरे के सहयोग से समाज के लिए पूर्ति की जा सकती है।

समन्वय अध्यक्ष रमेश तिवारी ने कहा रक्त दान से नई स्फूर्ति,ऊर्जा प्राप्त होती है। अतः नियमित रक्तदान करते रहना चाहिए।

भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष शरद मिश्रा CA और डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह ने सभी रक्तदाताओं एवं कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया कि रक्त जीवन प्रणाली को संचालित करती है। रक्त के बिना शरीर निर्जीव है। और कहा कि रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां समाज मे बनी थी वह काफी कम हुई हैं। पढ़े लिखे लोग तो रक्तदान के प्रति जागरूक हो चुके हैं। अब हम लोगों को कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों मे रह रहे लोगों को  जागरुकता प्रोत्साहनों की आवश्यकता है।

रक्तदान करने वालों मे प्रमुख रूप से महेश पाठक, सुभाष झा, दीपेश नेगी, तुषार अग्रवाल, सत्येन्द्र पाण्डेय, देश दीपक, आभांश पाराशरी, भूपेंद्र उपाध्याय, गजेन्द्र पाण्डेय, डॉ मुदित प्रताप सिंह, अतुल पाराशरी, प्रमोद उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे



अंत मे जिला अध्यक्ष गजेंद्र पांडेय ने सभी रक्त दाताओं व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ