व्यापारी की मौत के बाद, एसएसपी ने आंवला इंस्पेक्टर को हटाकर मीरगंज की कमान सौंपी



बरेली में सर्राफा व्यापारी की हत्या के बाद आंवला इंस्पेक्टर का तबादला, व्यापारियों के विरोध पर मीरगंज की मिली नई जिम्मेदारी।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ एसएसपी अनुराग आर्य ने देर रात दो इंस्पेक्टरों के किए तबादले। जानकारी के अनुसार सर्राफा व्यापारी की हत्या और व्यापारियों के विरोध के चलते एसएसपी ने आंवला इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर को वहां से हटकर मीरगंज की सौंपी कमान।‌ वही मीरगंज के इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह को आंवला की कमान सौंपी।‌ 

जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि आंवला में एक सप्ताह पहले बदमाश सर्राफा व्यापारी श्रीकांत पाटिल के पड़ोस के मकान का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। जिसका उन्होंने सर्राफा व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाशो ने सर्राफा व्यापारी के पेट मे गोली मार दी थी। उसके बाद वह फरार हो गए। मंगलवार को व्यापारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जैसे ही यह खबर आंवला के व्यापारियों को मिली तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए  बाजार बंद कर दिया। और इंस्पेक्टर आंवला को हटाने की मांग करने लगे। व्यापारियों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी कराने का आश्वासन दिया।‌ जिसके बाद व्यापारियों बाजार को खोलने को राजी हुए, बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र को दी। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए,  गुरुवार की रात को एसएसपी ने आंवला इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर को वहां से हटकर मीरगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया। और मीरगंज के कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह को आंवला का प्रभारी निरीक्षक बनाया, आंवला के नए थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना स्थल के आसपास के  सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ