स्कूल की छुट्टी होने के बाद तीन छात्रोंओ के घर पर न पहुंचने पर परिजनों ने किला थाने में किया हंगामा




बरेली में स्कूल की छुट्टी के बाद तीन छात्राएं घर नहीं पहुंची, परिजनों ने थाने में हंगामा किया, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची छात्राएं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। 
जानकारी के अनुसार द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज की छुट्टी दोपहर 1:30 बजे होती है। तीनों छात्राएं अपहरण 3 बजे तक अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। कॉलेज पहुंचे परिजन तो पता चला कि उनकी बेटी समेत 3 बच्चियों गायब हैं। सीसीटीवी फुटेज में तीनों छुट्टी के बाद कॉलेज से निकलते दिख रही हैं।  अनहोनी की आशंका से घबराएं परिजन शुक्रवार की शाम 5 बजे किला थाने पहुंचे। और  हंगामा कर बच्चियों को खोजने की मांग की तो पुलिस सक्रिय हुई।  शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल गुमशुदी दर्ज की। इसके बाद खोदने की प्रक्रिया शुरू की गई। किला थाने की पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की, जिसमें तीनों छात्राएं एक अन्य छात्र से गले मिलने के बाद जाती दिख रही हैं। आप पुलिस उस छात्रा से बातचीत कर रही है। उससे छात्रोंओ के बारे में पूछताछ की। साथ ही आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रही है। ताकि आगे की गतिविधियां देखी जा सके। इधर इस मामले में प्रधानाचार्य डॉक्टर राम श्री ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं। उसमें रोज की तरह छुट्टी के समय तीनों छात्राएं अन्य बच्चों के साथ बाहर निकलती हैं। पुलिस को भी फूटेज दिखा दिया गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस अपना कार्य कर रही है। संदीप सिंह, सीओ द्वितीय ने कहा कि तीन छात्रोंओ की गायब होने की बात सामने आई है। उनकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखी जा रही है। जल्दी छात्रोंओ को बरामद कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ