बरेली की श्रेया प्रभजोत ने इंडियाज विनिंग स्टार में किया नाम रोशन, बनी उभरता सितारा



बरेली की श्रेया प्रभजोत ने इंडियाज विनिंग स्टार में दूसरा स्थान हासिल किया, संगीत की दुनिया में सितारा बनकर उभरी।

गायन के क्षेत्र में सितारा बनकर उभर रही हमारी श्रेया 

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ बरेली में आयोजित इंडियाज विनिंग स्टार में कल देर रात तक चले फाइनल मुकाबले में अल्मा मातेर स्कूल की छात्रा श्रेया प्रभजोत ने जूनियर कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। आज स्कूल पंहुचने पर प्रिंसिपल शुभेंदु दत्ता ने मॉर्निंग असेंबली में हौसला बढ़ाया। मुकाबले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों और उत्तराखण्ड से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन्डियन आइडल और सारेगामापा की प्रतिभागी रही रेनू नागर, निधि मिश्रा, कौशल सिसोदिया ने जज की भूमिका निभाई। SRMS एसआरएमएस  रिद्धिमा संगीत कला केन्द्र बरेली के साथ ही श्रेया अपने विद्यालय की शिक्षिका डॉ. निधि मिश्रा से क्लासिकल, स्नेहाशीष दुबे से वोकल्स और देबोजीत बनर्जी और प्रियंका ग्वाल से संगीत गायन की बारीकियों की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं वहीं हिमांश चंद्रा से गिटार में महारत हासिल करने की ओर अग्रसर हैं।



श्रेया की मां प्रीती चौधरी और पिता राहुल यदुवंशी दोनों शिक्षक हैं। श्रेया का सपना एक प्रतिष्ठित प्लेबैक सिंगर बनने का है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ