तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम!



बरेली में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन और जाम।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

ट्रक की टककर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, मृतक के घर में मचा कोहराम। ग्रामीणो ने किया रोड जाम।

जनपद बरेली _ कस्बा शीशगढ़ मानपुर से अपने गांव  लौट रहे बाइक सवार को सामने से आते तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टककर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गईं। चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। जैसे ही यह सूचना मृतक के परिजनों को मिली तो घर में को राम मच गया, परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे, सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दुर्घटना से नाराज ग्रामीण ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक ग्राम ढाकिया ठाकुरान  निवासी खरगसेन पुत्र अजीता प्रसाद उम्र लगभग 40 वर्ष आज सोमवार शाम को लगभग 8 बजे मानपुर से बाइक से अपने गांव लौट रहा था। तभी मानपुर में पुल पार शीशगढ़ की तरफ से बहेड़ी जा रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टककर मार दी। ट्रक के पहिए से कुचलकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गईं। नाराज ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।




इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि दुर्घटना में ग्रामीण की मौत हो गईं हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ