भाजपा नेता जतिन चौहान ने 18 साल से बंद रास्ते को बुलडोजर से खुलवाया, फतेहगंज पश्चिमी के लोगों में खुशी का माहौल।
भाजपा नेता जतिन चौहान ने 18 साल से बंद रास्ते को कराया चालू
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपदबरेली _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के भिटौरा निवासी जतिन चौहान ने दी कस्बा वासियों के लिए बड़ी सौगात 18 साल से बंद रास्ते को कराया चालू।
जानकारी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिला सलाहकार खेल मंत्रालय भारत सरकार के जतिन चौहान ने बरेली के वरिष्ठ अधिकारियों एवं फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत प्रशासन और मीरगंज तहसील प्रशासन से 18 साल से बंद रास्ते को खुलवाने की अपील की थी। उसके बाद नगर पंचायत प्रशासन एवं तहसील प्रशासन ने 18 साल से बंद रास्ते को चालू करने के लिए चक्र मार्ग पर बने अवैध धर्म कांटे को पर बुलडोजर चलाकर रास्ता चालू कराया। इस खुशी के मौके पर कस्बा वासियों ने भाजपा नेता जतिन चौहान को भी बधाई।
फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत के शासन ने तहसीलदार एवं पुलिस की मौजूदगी में चकमार्ग पर धर्मकांटा मालिक द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा दिया। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत प्रशासन ने सोमवार को अवर अभियंता सरोज कुमार, तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक हल्द्वानी लाल गंगवार, राजस्व कर्मी आदित्य गंगवार, फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा एवं चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत आदि की मौजूदगी में चकमार्ग का दीपक धर्मशाला स्वामी द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाकर चकमार्ग को खाली कराया। नगर पंचायत चकमार्ग का निर्माण करा। रही थी। चकमार्ग पर कई वर्षों से अतिक्रमण था। इससे रोड पर निर्माण का कार्य ठप था। नगर पंचायत प्रशासन ने धर्म कांटा संचालक को गत दिनों अतिक्रमण हटाने को अंतिम नोटिस दिया था।
नोटिस के बाद भी संचालक ने अतिक्रमण नहीं हटाया। लेखपाल आदित्य गंगवार ने बताया चकमार्ग पर अतिक्रमण से रोड निर्माण का कार्य 2020 से अवरुद्ध था। तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमण नगर पंचायत प्रशासन द्वारा हटाया गया है। नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी की मांग तहसील प्रशासन से की थी।
0 टिप्पणियाँ