CM योगी ने अखिलेश पर किया तीखा पलटवार, कहा- 'टीपू फिर से सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा है।' जानिए क्या है पूरा मामला।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "टीपू फिर से सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा है।" योगी का यह बयान अखिलेश यादव द्वारा दिए गए उस बयान के संदर्भ में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो बुलडोजर का रुख गोरखपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा।
सीएम योगी ने प्रयागराज में अपने संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "टीपू (अखिलेश यादव) माफिया के सामने नाक रगड़कर खड़ा होता था और प्रयागराज की पहचान को संकट में डालता था। ये लोग जाति के नाम पर प्रदेश में लोगों को लड़ाना चाहते हैं।"
मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश यादव द्वारा पाले गए माफिया ने ही विधायक राजू पाल की हत्या की थी और उनके लिए सत्ता में बने रहना ही सबसे बड़ा मुद्दा था। योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमने कहा था कि अगर माफिया सिर उठाने की कोशिश करेगा तो उसे मिट्टी में मिला देंगे। आज वही लोग माफिया के सामने नाक रगड़ रहे हैं।"
उन्होंने अखिलेश यादव के बुलडोजर के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, "बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। जो लोग माफिया के सामने नाक रगड़ते हैं, वे बुलडोजर नहीं चला सकते।"
सीएम योगी ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में पिछले सात सालों में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने सपा और कांग्रेस की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, "इनकी सरकारों को माफिया चलाते थे, लेकिन आज हमारी सरकार में माफिया की पैंट गीली हो जाती है।"
योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर युवाओं को रोजगार देने के लिए भी कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 60 हजार भर्तियां की जाएंगी और उद्योगों के जरिए युवाओं को रोजगार और आर्थिक मजबूती दी जाएगी। उन्होंने प्रदेश को भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बनाने की दिशा में कार्य करने का संकल्प भी व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने जनता को चेतावनी देते हुए कहा, "कोई ऐसी गलती ना करना, जिससे पुराना समय फिर से पैदा हो जाए। प्रदेश को अब किसी भी कीमत पर पुराने दौर में नहीं लौटने देंगे।"
0 टिप्पणियाँ