अगरास गांव का ध्वजा मेला आज से शुरू, मेले का समापन 18 सितंबर को होगा। वर्षों पुराना मेला क्षेत्र में प्रसिद्ध है और बड़ी संख्या में लोग आते हैं।
फतेहगंज पश्चिमी _ अगरास गांव के ध्वजा मेले का शुक्रवार को होगा शुभारंभ।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव अगरास में लगने वाले ध्वजा मेला का आज शुक्रवार को होगा शुभारंभ। जानकारी के अनुसार अगरास गांव के ध्वजा मेला के अध्यक्ष दर्पण सिंह एवं संरक्षक अमित सिंह ने बताया कि हमारे अगरास गांव में ध्वजा मेला शुक्रवार 13 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस मेले का समापन 18 सितंबर बुधवार को किया जाएगा। और बताया कि हमारे अगरास गांव का ध्वजा मेला काफी वर्षों पुराना एवं इलाके का प्रसिद्ध मेला है। मेले में महापुरुष बाबा का देवस्थान है। यहां पर लोग पूजा अर्चना कर अपनी मुरादे मांगते हैं। और इस मेले में कस्बा एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मेला देखने आते हैं। मेले में दूर दराज से आने वाले दुकानदारों व झूले वालों के लिए अच्छी व्यवस्था रहती है। इसीलिए अधिकतर दुकानदार हमारे यहां मेले में अपनी दुकानें लगाने आते हैं। मेला वर्षों पुराना होने के कारण काफी भीड़ भाड़ रहती है। इसके दौरान मेला अध्यक्ष दर्पण सिंह, संरक्षक अमित सिंह एवं उनकी टीम पूरी जिम्मेदारी से मेले की व्यवस्था संभालने एवं देखरेख में मुस्तैद रहते हैं। जानकारी के अनुसार अगरास गांव के ध्वजा मेले की देखरेख शुरू से ही कद्दावर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय भानु प्रताप सिंह का परिवार करता आ रहा है। वर्तमान में मेला अध्यक्ष दर्पण सिंह पूर्व मंत्री भानु प्रताप सिंह के नवासे हैं। दर्पण सिंह की माता तेजेश्वरी सिंह वरिष्ठ भाजपा नेत्री और प्रमुख समाज सेविका है। इस समय तेजेश्वरी सिंह मौजूद जिला पंचायत सदस्य भी हैं।
0 टिप्पणियाँ