फतेहगंज पश्चिमी को मिलेगी राहत! 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर जल्द लगेगा, ट्रिपिंग की समस्या होगी खत्म



फतेहगंज पश्चिमी में ट्रिपिंग की समस्या का समाधान! जल्द लगेगा 10 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, अब नगर को मिलेगी निर्बाध बिजली।

फतेहगंज पश्चिमी उपकेंद्र पर लगेगा दस एमबीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर                        

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ भाजपा नेता आशीष अग्रवाल की पैरवी लाई रंग, फतेहगंज पश्चिमी उपकेंद्र पर लगेगा दस एमबीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर। जानकारी के अनुसार कस्बा  फतेहगंज पश्चिमी उपकेंद्र पर ट्रिपिंग की समस्या के समाधान के लिए 65 लाख रुपए कीमत का दस एमबीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगेगा। भाजपा नेता व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री के सचिव से मिलकर फतेहगंज पश्चिमी में अतिरिक्त स्वीकृत ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द लगाने के संबंध में मांग पत्र दिया। पचास हजार आबादी वाली नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के मुख्य विद्युत उपकेंद्र पर पिछले कई माह से ओवर लोड के कारण ट्रिपिंग की समस्या झेल रहे हैं। प्रदेश सरकार के आदेश के वावजूद नगर को बीस घंटे सप्लाई नही मिल पा रही है। पिछले दिनों भीषण गर्मी के चलते दो दिन तक सप्लाई न आने के विरोध में युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने विद्युत विभाग के खिलाफ धरने का ऐलान किया था जिससे बाद अधिकारी हरकत में आ गए। विभाग के एक्सईएन के साथ एस डी ओ अंकित द्विवेदी ने मार्च 2024 में स्वीकृत 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर स्वीकृति के वावजूद न मिल पाने की समस्या को ट्रिपिंग का कारण बताया, विभाग के अधिकारियों के अनुसार उपकेंद्र पर 5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं, जो ओवरलोड हो चुके हैं जिसके कारण सप्लाई नही चल पा रही है। अधिकारियों के माध्यम भेजे गए उपकेंद्र उच्चीकरण के प्रस्ताव को लेकर भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री के कालीदास मार्ग पर सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री के सचिव से संपर्क कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया, उनके मुताबिक निदेशक मध्यांचल विद्युत निगम  को जल्द से जल्द स्वीकृत 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर को लगवाने के निर्देश दिए हैं। जिससे नगर के उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल जाएगी, और सरकार के निर्देश अनुसार मिलने वाली निर्बाध बिजली मिलने लगेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ