फतेहगंज पश्चिमी थाने में पीस कमेटी की मीटिंग, नवागत थाना प्रभारी का भव्य स्वागत



फतेहगंज पश्चिमी में नवागत थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा का पीस कमेटी मीटिंग में स्वागत, स्मैक तस्करी रोकथाम पर चर्चा।

फतेहगंज पश्चिमी थाने में हुई पीस कमेटी मीटिंग। नवागत थाना प्रभारी का कस्बा वासियों ने किया स्वागत।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में नवागत थाना प्रभारी ने संभाला कार्यभार, पीस कमेटी की मीटिंग में कस्बा वासियों ने किया थाना प्रभारी का स्वागत। 
सोमवार को नवागत थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने थाने का कार्यभार संभालते ही थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग की। जानकारी के अनुसार रविवार को बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले के कई थाना प्रभारी को इधर से उधर किया था। जिसमें जनपद बरेली के चर्चित थाना फतेहगंज पश्चिमी धधके थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय को प्रमुख स्थानों में शुमार होने वाले थाना इज्जत  नगर का चार्ज दिया और थाना शेरगढ़ के तेजतर्रार एसओ को फतेहगंज पश्चिमी का चार्ज दिया।



सोमवार को नवागत  थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा के कार्यभार ग्रहण कर थाना प्रभारी ने थाना परिसर में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया।  जिसमें कस्बा व थाना क्षेत्र के सभी गांवों के प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, नगर पंचायत सभासदों एवं कस्बे के जन प्रतिनिधि, प्रमुख समाजसेवी यों और गणमान्य लोग शामिल हुए। थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने सभी लोगों से आने वाले हिंदू और मुस्लिम भाइयों के त्योहार को आपसी (भाईचारे) सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। और कहा कि कोई भी शरारती तत्व शांति भंग करने की गुस्ताखी करेगा उसको बक्सा नहीं जाएगा। पीस कमेटी मीटिंग के दौरान बैठे लोगों ने फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी रहे धनंजय पांडेय की तारीफ कर उनके 10 महीने के कार्यकाल के दौरान उनके व्यवहार और कार्य प्रणाली और कस्बे में स्मैक तस्करी, सट्टा पे अधिक से अधिक रोकथाम लगाने की प्रशंसा की। अब यह देखना बाकी है कि नवनियुक्त थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा की कार्य प्रणाली और व्यवहार किस तरह का रहता है। जनपद बरेली के प्रमुख स्थानों में शुमार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में स्मैक तस्करों और सट्टा किंग पर लगाम लगाना थाना प्रभारी के लिए चुनौती पूर्ण रहेगा। देखना यह है कि थाना प्रभारी कितने दिनों तक और महीनो तक थाने का कार्यभार और कितने दिनों में स्मैक तस्करों और सट्टा किंगो पर लगाम कस पाते हैं। 



पीस कमेटी की मीटिंग के दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, रामलीला कमेटी के मेला अध्यक्ष उवेंद्र सिंह चौहान, भाजपा नेता जतिन चौहान, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अमित साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता जगत सिंह उर्फ सनी कॉन्टैक्टर, पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, हाजी अकील अहमद टाल वाले, सरबत उल्ला खां, एम इश्तियाक खान, सपा नेता ठाकुर अमित सिंह राठौर, सिंह ढाबा के मालिक फौजी सुनील सिंह, क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, अखिल भारतीय बजरंग बहिनी शाखा बरेली के प्रमुख गौरव शर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, सभासद समीर अंसारी, सभासद प्रदीप गुप्ता,  सभासद शराफत हुसैन, जाकिर हुसैन, सभासद अबोध सिंह, इस्लामनगर, माधौपुर माफी के प्रधान जाहिद हुसैन सिद्दीकी, सोहरा प्रधान साकिर हुसैन, सोहरा के गांव के समाजसेवी इमरान अंसारी, सतुईया प्रधान राम कुमार, रसूला चौधरी के प्रधान लालता प्रसाद, पूर्व प्रधान पुत्तन खां, सिरसा चिटौली प्रधान अनुज सिंह, रुकुमपुर प्रधान कमरुद्दीन, पूर्व प्रधान अशोक वाल्मीकि, बीडीसी क्षेत्र पंचायत सदस्य पूरन लाल कश्यप, मुनीष मौर्य आदि कस्बे एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य लोगों के साथ प्रधान बीडीसी सदस्य, सभासद, पत्रकार, पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने नवनियुक्त थाना प्रभारी को शुभकामनाएं देकर बधाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ