फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत ने शुरू कराया 155 घंटे नॉन स्टॉप सफाई अभियान



फतेहगंज पश्चिमी में महात्मा गांधी की जयंती पर 155 घंटे का नॉन-स्टॉप सफाई अभियान शुरू, चेयरमैन इमराना बेगम ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में शुरू हुआ 155 घंटे नॉनस्टॉप सफाई अभियान, जानकारी के अनुसार  महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती के उपलक्ष में स्वच्छ अभियान कार्यक्रम के तहत आज सुबह  फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू ने झाड़ू लगाकर सफाई अभियान शुरुआत की। और खुद सामने खड़े होकर सफाई कर्मचारियों से नालियों की सफाई करवाई। अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश कस्बे में 155 घंटे नॉनस्टॉप सफाई अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। और बताया कि इस महा अभियान का उद्देश्य महात्मा गांधी को स्वच्छता के प्रति उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि देना है। 



सफाई अभियान के दौरान सफाई मित्रों एवं सफाई कर्मचारीयों के लिए विशेष स्वास्थ्य  शिविर लगाया जाएगा। जिससे उनके स्वास्थ्य की जांच हो सके। इसी दौरान कर्मचारियों को सफाई उपकरण एवं सुरक्षा किट वितरण की जाएगी। 



सफाई अभियान कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, जगदीश प्रसाद शर्मा, गंगाराम, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, फईम अली, जयप्रकाश, खेमपाल मौर्य, रामचंद्र राठौर, सोमपाल यादव, रवि सैनी, नरेश, मुकेश, उपदेश, सफाई नायक रमेश चंद्र, राजेश कुमार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ