हुजूर की आमद की सदाओं में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी



फतेहगंज पश्चिमी में धूमधाम से निकला जुलूस ए मोहम्मदी, हजारों की भीड़ ने हुजूर की यौमे पैदाइश पर खुशी मनाई, भाईचारे का पैगाम।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे से जुलूस ए मोहम्मदी धूम धाम से मनाया गया जुलूस की शक्ल में भारी भीड़ अपनी अपनी अंजुमनों के साथ कपड़ा बाजार  नात तकरीर का सिलसिला जारी करते हुए लोधी नगर चौराहे पर पहुंचे और फिर वहां से वापस भोले शाह बाबा की दरगाह पर आकर अंजुमने मोहल्ले में घूम कर दोपहर 12 बजे समाप्त हो गई। अंजुमनों में उलमाओ ने हुजूर की यौमे पैदाइश पर रोशनी डाली भाईचारा कायम करने की अपील की जामा मस्जिद के इमाम हाफिज इस्लाम बारिश ने अपनी तकरीर में कहा आज का दिन दुनिया के सभी मुसलमानो के लिए खुशियां मनाने का दिन है और सभी मुसलमानो को हुजूर के बताए रास्ते पर चलना चाहिए कस्बे के सभी घरों को रंग बिरंगी झालरों और लाइटों से सजाकर एवं घरों में झंडो को लगाया गया। सभी अंजुमने मस्जिद और मदरसो से शुरू हुई रास्ते में लोगो ने सबील शर्बत पानी का इंतजाम करा जुलूस में इमाम मौलाना अख्तर, इमाम हाफिज सैफ अली, इमाम हाफिज जुल्फिकार, इमाम हाफिज ताहिर खान, इमाम राशिद राजा मरकजी, इमाम हाफिज वसीम, इमाम मौलाना रूमान,हाफिज यूसुफ, मौलाना अंजुम, हाफिज शरीफ सैफी, आदि इमाम उलेमा साथ ही कस्बे के कपड़ा व्यापारी ताहिर रजा नूरी, सर्राफा व्यापारी अकरम खान, बाबू सकलैनी, बब्बू, वाहिद, जावेद सलमानी, सभासद शराफत, समीर आदि लोग शामिल रहे। इस मौके पर स्थानीय पुलिस मुस्तैद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ