जौनपुर: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वन नेशन, वन इलेक्शन को बताया देश की प्रगति का नया आयाम




जौनपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वन नेशन, वन इलेक्शन से देश की प्रगति का नया आयाम बताया। दीक्षांत समारोह में शिक्षा व रोजगार पर जोर।


जौनपुर: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन की वकालत करते हुए कहा कि इससे देश की प्रगति को नया आयाम मिलेगा। आचार संहिता लागू होने से जो विकास कार्य रुक जाते हैं, वन नेशन, वन इलेक्शन के कारण वह रुकावट दूर हो जाएगी।

राज्यपाल ने जोर देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि हमें एक अच्छा नागरिक और इंसान बनाना है। उन्होंने रिसर्च वर्क को बढ़ावा देने और रोजगार परक कोर्स शुरू करने की जरूरत पर बल दिया, ताकि शिक्षा के बाद छात्रों को रोजगार मिल सके।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा सिर्फ पैसों के अभाव में शिक्षा से वंचित न हो। इस मौके पर यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ