जौनपुर: नकाबपोश बदमाशों ने दादी और पोते को मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर




जौनपुर के नाईगंज मोहल्ले में नकाबपोश बदमाशों ने दादी और पोते को गोली मारी। गंभीर हालत में दोनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

जौनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के नाईगंज मोहल्ले में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर दादी और पोते को गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश जारी है।

घटना में घायल 18 वर्षीय शनि यादव और उसकी दादी कमला यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

वारदात का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, नाईगंज मोहल्ले के निवासी शनि यादव और उनकी दादी कमला यादव घर में थे, जब दोपहर करीब 11:30 बजे नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। शनि के पीठ में और कमला देवी के पैर में गोली लगी।

पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है, और पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सघन जांच अभियान चला रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ