पत्रकारों की हुंकार: खेलमंत्री के इस्तीफे की मांग तेज, मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन



जौनपुर के पत्रकार संघ ने खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा। देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी।

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

जौनपुर। मछलीशहर के तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में पत्रकार संघ ने खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के खिलाफ आवाज बुलंद की। पत्रकारों ने खेलमंत्री द्वारा सम्मानित पत्रकार राजकुमार सिंह के साथ की गई अभद्रता को लेकर उनके तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 

जिलेभर के पत्रकार लामबंद, खेलमंत्री की बर्खास्तगी की मांग

जौनपुर के पत्रकार संघ ने खेलमंत्री के खिलाफ तीखे तेवर दिखाते हुए एकजुट होकर मुख्यमंत्री से खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। वरिष्ठ पत्रकार शरद सिंह ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर किए गए वादों के बावजूद उनके मंत्री पत्रकारों के साथ अभद्रता और भेदभाव करते हैं। यह अस्वीकार्य है, और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।"




देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी

पत्रकार सुनील कुमार पांडेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खेलमंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया, तो इस विरोध प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश से आगे ले जाकर पूरे देश में किया जाएगा। पत्रकारों का कहना है कि इस तरह के कृत्यों से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। ज्ञापन के दौरान पत्रकारों ने 'पत्रकार एकता जिंदाबाद' और 'बेलगाम खेलमंत्री इस्तीफा दो' जैसे नारे लगाए। 



इस मौके पर जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार शरद सिंह, महामंत्री आनन्द सिंह,उपाध्यक्ष मनोज तिवारी,सुनील कुमार पाण्डेय, दिवाकर तिवारी, रमन यादव, इन्द्रेश तिवारी, सतीश चन्द्र द्विवेदी,कमलेश मिश्रा,सर्वेश तिवारी,विरेन्द्र गौतम, संजय कुमार सिंह, हाफिज नियामत, शोहरत अली, करुणाकर द्विवेदी, रंजीत बलवानी, धमेंद्र गिरि, सूर्य प्रकाश मौर्य, राजीव मिश्रा, कमलेश गौतम,विवेक अग्रहरि, राधारमण अग्रहरि,धर्मेन्द्र गिरी सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ