मछलीशहर गौरव सम्मान समारोह: 50 विशिष्ट अतिथि होंगे सम्मानित, 17 अक्टूबर को होगा भव्य आयोजन




मछलीशहर गौरव सम्मान समारोह 17 अक्टूबर को आयोजित होगा। 50 विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर।

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

मछलीशहर, जौनपुर – मछलीशहर तहसील में 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मछलीशहर गौरव सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कमला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में संपन्न हुई। इस बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई।



जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर के अध्यक्ष अनील कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि इस वर्ष भी समारोह में पचास से अधिक विशिष्ट अतिथियों और गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, जौनपुर पत्रकार संघ के सभी सदस्यों को भी प्रसस्तिपत्र प्रदान किया जाएगा।

सम्मान समारोह की तारीख और स्थान
इस वर्ष का मछलीशहर गौरव सम्मान समारोह 17 अक्टूबर को तहसील सभागार में आयोजित किया जाएगा। कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर, डॉ. आर.बी. चौहान ने इस पहल की सराहना की और इसे एक सराहनीय कदम बताया।




सम्मेलन में भागीदारी
बैठक में उपस्थित पत्रकारों और गणमान्य लोगों ने समारोह को सफल बनाने के लिए अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संजय कुमार सिंह ने किया, जबकि कई प्रतिष्ठित लोग भी इस बैठक में उपस्थित थे। इस महत्वपूर्ण बैठक में कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आरबी चौहान, जौनपुर पत्रकार संघ मछली अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय,उपाध्क्ष मनोज तिवारी, सतीश चन्द्र द्विवेदी, कमलेश मिश्रा,इन्द्रेश तिवारी, हाफिज नियामत, शोहरत अली, सूर्य प्रकाश मौर्य, धमेंद्र गिरि, करुणाकर द्विवेदी,रवि मिश्रा,विवेक अग्रहरि, राधा रमण अग्रहरि,विवेक चौरसिया, रमन यादव, दिनेश चौरसिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संजय कुमार सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ