तेज रफ्तार डंपर ने मदरसे के छात्र की बाइक को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत



बरेली में डंपर की टक्कर से मदरसे के छात्र की मौत, हादसे के बाद डंपर चालक फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मदरसे के छात्र की बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, युवक की हुई मौत। 

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ बाइक से जा रहे मदरसे के छात्र को तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे के बाद डंपर का चालक गाड़ी छोड़कर  फरार हो गया, राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम हुआ है 

जानकारी के अनुसार थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव सैदपुर चुन्नीलाल निवासी अमीर हसन मदरसे का छात्र था वह बाइक से धोराटांडा किसी काम से जा रहा था जैसे ही उसने टोल प्लाजा को पार किया तभी तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर चालक  वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी, तो उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी 

मृतक के परिवार के लोगो ने बताया कि अमीर हसन चार भाईयो में सबसे छोटा था आज वो बाइक से धोराटांडा जा रहा था किसी को भी नहीं पता था कि आज के बाद वो सही सलामत वापस नहीं आ पायेगा अमीर की मौत के बाद घर मे कोहराम मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ