माना में बड़ी चोरी का खुलासा: लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी, मुख्य आरोपी ऋतेश नेताम सहित 2 गिरफ्तार, 2 फरार

 


माना थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार। पुलिस ने 15 लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात किए बरामद।

विश्व मीडिया से आर.के.सोनी वरिष्ठ पत्रकार छत्तीसगढ

रायपुर: माना थाना क्षेत्रांतर्गत शारदा विहार कॉलोनी, टेमरी में लाखों रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी ऋतेश नेताम और महिला आरोपी ज्योति सोनी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान करीब 15,50,000 रुपये के सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। मामले के दो अन्य आरोपी समीर सोनी और सागर जोगी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

चोरी की घटना:

प्रार्थी राजेंद्र विश्वकर्मा ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शारदा विहार, टेमरी में रहते हैं और 24 सितंबर को अपने निवास पर ताला लगाकर मध्यप्रदेश गए थे। अगले दिन उनके पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि घर का मेन गेट टूटा हुआ है। जब प्रार्थी 26 सितंबर को लौटे तो पाया कि अलमारी और दराज का ताला भी टूटा था और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम चोरी हो चुकी थी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्राइम शाखा की संयुक्त टीम ने अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने ऋतेश नेताम और उसकी महिला साथी ज्योति सोनी को गिरफ्तार किया।

आरोपी ऋतेश नेताम पहले भी तेलीबांधा थाना से चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी ने अपने साथियों समीर सोनी और सागर जोगी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 17 तोला सोना और 1 किलो 14 ग्राम चांदी बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 15,50,000 रुपये आंकी गई है।

फरार आरोपी:

मामले में शामिल समीर सोनी और सागर जोगी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। समीर सोनी की पत्नी ज्योति सोनी भी चोरी में शामिल थी और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. ऋतेश नेताम (20 वर्ष), निवासी ब्लॉक नं. 14, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, कचना, थाना खम्हारडीह, रायपुर।


2. ज्योति सोनी (25 वर्ष), निवासी श्याम नगर, देवार बस्ती, थाना तेलीबांधा, रायपुर।



पुलिस टीम की भूमिका:

इस सफलता में निरीक्षक भावेश गौतम, प्रभारी माना थाना, एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के निरीक्षक परेश पांडे और अन्य पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस बड़े मामले का खुलासा हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ