मैनपुरी में नर्स ने 5100 नेग नहीं मिलने पर नवजात को 40 मिनट तक टेबल पर रखा, जिससे बच्चे की मौत हो गई। बवाल के बाद जांच शुरू।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मैनपुरी के करहल सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में तैनात एक नर्स ने 5100 रुपये नेग न मिलने पर एक नवजात बच्चे को 40 मिनट तक टेबल पर लिटाए रखा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके में हंगामा खड़ा कर दिया है, और परिजनों का गुस्सा चरम पर है।
घटना की शुरुआत 18 सितंबर को हुई जब सुजीत कुमार नामक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी संजली को प्रसव पीड़ा के चलते करहल सीएचसी लेकर पहुंचा। हालांकि, स्टाफ ने उनकी पत्नी को भर्ती तो कर लिया, लेकिन इलाज में लापरवाही बरती। अगले दिन संजली ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन तभी नर्स ज्योति ने 5100 रुपये नेग की मांग की। सुजीत कुमार के पास इतनी राशि नहीं थी, और इस वजह से नर्स ने नवजात बच्चे को कपड़े में लपेटकर टेबल पर लिटा दिया।
करीब 40 मिनट तक नवजात को वहीं छोड़ दिया गया, और परिवार वालों ने किसी तरह दोस्तों से कर्ज लेकर नर्स को 5100 रुपये दिए। लेकिन तब तक बच्चे की हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और इस अमानवीयता की निंदा की।
सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच कमेटी गठित कर दी है और आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है, साथ ही सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की है, जिसमें बच्चे की मौत का कारण प्रसव के दौरान उचित देखभाल न होना बताया गया है।
0 टिप्पणियाँ