मेरठ में बारिश से ढहा दो मंजिला मकान, 10 से ज्यादा लोग मलबे में दबे, 4 का सफल रेस्क्यू



मेरठ में भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान गिरा, 10 से ज्यादा लोग मलबे में दबे। 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, बचाव कार्य जारी।


उत्तर प्रदेश के मेरठ के लोहिया नगर स्थित जाकिर कॉलोनी में भारी बारिश के कारण एक दो मंजिला मकान अचानक ढह गया। हादसे के वक्त मकान में 10 से अधिक लोग मौजूद थे, जिनके मलबे में दबे होने की आशंका है। अब तक रेस्क्यू टीम ने 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मकान के गिरने की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कार्य में तेजी लाने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी बुला ली गई हैं। घटनास्थल पर मौजूद बचावकर्मी कटर का इस्तेमाल करके मलबे को काट रहे हैं। स्थानीय निवासी भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, मलबे में 5 महिलाएं और 5-6 बच्चों के फंसे होने की आशंका है। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि यह हादसा परिवार के अधिकांश सदस्यों के घर में मौजूद होने के दौरान हुआ, जबकि कुछ सदस्य बाहर थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई।

घटना स्थल पर लगातार बारिश और तंग गली की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन प्रशासन पूरी तेजी से कार्यवाही कर रहा है। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं। जनहानि की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ