लखनऊ में एनआईए आईजी की बेटी और LLB छात्रा की संदिग्ध मौत। हॉस्टल में बेहोश मिली, हार्ट पेशेंट होने का दावा।
लखनऊ के लोहिया विधि विश्वविद्यालय में पढ़ रही एलएलबी की छात्रा अनिका रस्तोगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अनिका के पिता संतोष रस्तोगी एनआईए में आईजी के पद पर तैनात हैं। पुलिस के अनुसार, अनिका शनिवार रात खाना खाने के बाद अपने हॉस्टल रूम में गई, जहां कुछ समय बाद वह बेहोश मिली। दोस्तों ने अनिका को अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह मामला लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र का है, जहां अनिका अपने हॉस्टल में रह रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अनिका के परिजनों को सूचित किया। परिजन रात को ही नोएडा से लखनऊ पहुंचे। पुलिस ने अनिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हालांकि पुलिस ने रात में इस घटना को सार्वजनिक नहीं किया। सुबह इसकी जानकारी दी गई।
लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार, अनिका की मौत को 99% नेचुरल माना जा रहा है। अनिका बचपन से ही दिल की मरीज थी, और उसका तीन बार हार्ट का ऑपरेशन हो चुका था। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। परिजनों की ओर से भी किसी तरह की शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।
यह मामला इसलिए भी संवेदनशील है क्योंकि अनिका के पिता संतोष रस्तोगी एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) में आईजी के पद पर तैनात हैं। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है और लोग इस मामले में और जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ