नोएडा में रील बनाने का शौक फिर पड़ा भारी, पुलिस ने थाने में रील बनाने पर दोबारा युवकों की कार सीज कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
नोएडा के सेक्टर-126 थाने में दो युवक रील बनाने का शौक नहीं छोड़ पाए, और इस चक्कर में उनकी कार फिर से सीज कर दी गई। मामला तब शुरू हुआ जब आठ अगस्त को दोनों युवक अपनी सीज की हुई कार को छुड़ाने के लिए कोर्ट के आदेश के बाद थाने पहुंचे थे। लेकिन थाने में भी उन्होंने इंस्टाग्राम रील बनाने से परहेज नहीं किया। इस बार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी कार को दोबारा सीज कर दिया।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि युवक थाने में स्टाइल मारते हुए घुसते हैं और रील बनाते हैं। वीडियो में उनकी सीज की गई कार भी दिख रही है, जिस पर बीएनएस की धारा लिखी है। वीडियो के बैकग्राउंड में हरियाणवी रैप सॉन्ग बज रहा था, जिसमें बीयर और कट्टा जैसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि इससे पहले भी इन्हीं युवकों की कार ग्रेटर नोएडा में स्टंट करते हुए सीज की गई थी। कोर्ट के आदेश से कार को छुड़ाने का मौका तो मिला, लेकिन दोनों युवक सुधरने के बजाय दोबारा थाने में ही रील बनाने लगे। पुलिस ने इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए उनकी कार फिर से सीज कर दी है और मामले में कार्रवाई जारी है।
वीडियो वायरल, युवकों पर कड़ी नजर
18 सेकंड के इस वायरल वीडियो में दोनों युवक नीली और लाल टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं। उनके साथ तीसरा युवक भी था, जो रील बना रहा था। थाने में रील बनाने और सीज की गई कार के पास पोज़ देने की यह हरकत पुलिस को नागवार गुजरी, जिससे अब उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ