राधा रानी की छठी पर भक्तों ने कराया धूमधाम से कढ़ी चावल का भंडारा, भक्तों की उमड़ी भीड़!



राधा रानी की छठी पर बरेली के भक्तों ने किया भव्य कढ़ी चावल भंडारा, भक्तों और राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण कर लिया आनंद।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _राधा रानी की छठी पर भक्तों ने कराया कढ़ी चावल का भंडारा। जानकारी के अनुसार आज कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधा रानी के भक्तों ने राधा रानी की छठी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। आज सुबह ठाकुर द्वारा मंदिर में राधा रानी की छठी उत्सव कार्यक्रम के दौरान मंदिर को फूलों से सजाकर राधा रानी का श्रृंगार कर पूजा अर्चना कर राधा रानी को कढ़ी चावल का भोग लगाया गया।  उसके बाद के भक्तों ने भजन  कीर्तन कर राधा रानी के जयकारे लगाएं। उसके बाद कस्बे की मेन बाजार में राज कपूर गुप्ता की दुकान के सामने राधा रानी के भक्तों ने कढ़ी चावल का भंडारा कराया। 



भंडारे में कस्बा व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आए लोगों एवं राहगीरों ने कड़ी चावल का प्रसाद ग्रहण कर आनंद लिया। इस अवसर पर राधा रानी के भक्तों में राज कपूर गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, गोविंद गुप्ता उर्फ सीपू लाला, अमित कुमार सिंह, नीरज गोयल, राजेश गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, विनोद अग्रवाल, नरेश ऐरन, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, डॉ मुदित प्रताप सिंह, अमित गोयल, राहुल अग्रवाल, आशीष बंसल,  प्रेमपाल गंगवार, मयंक अग्रवाल, दीपक गोयल, सतीश गुप्ता, संजीव शर्मा आदि भक्तगणों एवं कस्बा और ग्राम वासियों ने भंडारे में कढ़ी चावल का आनंद लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ