राधाष्टमी पर बरसाने में 50 लाख के गहनों और 11 कुंटल पंचामृत से किशोरी जी का महाभिषेक हुआ। लाखों श्रद्धालुओं ने दरबार में किया दर्शन।
राधाष्टमी के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में किशोरी जी का भव्य महाभिषेक किया गया। इस दिव्य अनुष्ठान में 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के गहनों से किशोरी जी का श्रृंगार किया गया और 11 कुंटल पंचामृत से अभिषेक संपन्न हुआ। बुधवार को हुए इस आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से पहुंचे और इस पवित्र मौके का हिस्सा बने।
3 बजे से शुरू हुआ पूजन
राधाष्टमी की सुबह 3 बजे राधा रानी के गर्भगृह में शांति पाठ किया गया, जिसमें राधा रानी के मूल शांत किए गए। इसके बाद करीब एक घंटे तक चले इस पूजन में 27 कुओं का जल, 27 स्थानों के राज, 27 वृक्षों के पत्ते और 108 जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया। इस प्रक्रिया के बाद राधा रानी को गर्भगृह से जगमोहन में लाया गया, जहां 11 कुंटल पंचामृत से उनका दिव्य अभिषेक हुआ।
किशोरी जी का भव्य श्रृंगार
महाभिषेक के पश्चात मंदिर के कपाट कुछ समय के लिए बंद किए गए, जिसके दौरान किशोरी जी को नवीन पोषाक और 50 लाख रुपये से भी अधिक मूल्य के सोने, चांदी, और हीरे जवाहरात से सजाया गया। इस पोषाक को मथुरा और फर्रुखाबाद के कारीगरों ने जरीबूटी और रेशम से एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया था।
लाखों श्रद्धालु हुए शामिल
बरसाने की गलियों को खासतौर पर सजाया गया, और 21 स्थानों पर सुंदर तोरणद्वार बनाए गए थे। मंदिर में दर्शन को सुगम बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के किशोरी जी के दर्शन कर सकें। लाखों श्रद्धालुओं ने इस महा आयोजन का हिस्सा बनकर किशोरी जी के भव्य श्रृंगार और अभिषेक के दर्शन किए।
0 टिप्पणियाँ