रायपुर: एम.डी.एम.ए ड्रग्स सप्लायर आर्यन ठाकरे गिरफ्तार, 10 लाख की ड्रग्स और हथियार बरामद



रायपुर में एम.डी.एम.ए ड्रग्स सप्लायर आर्यन ठाकरे गिरफ्तार, 10 लाख की ड्रग्स और हथियार बरामद। नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई।

विश्व मीडिया आरकेसोनी वरिष्ठ पत्रकार छत्तीसगढ़


रायपुर पुलिस ने एम.डी.एम.ए ड्रग्स (कोकीन) सप्लाई करने वाले आरोपी आर्यन ठाकरे को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। नारकोटिक्स सेल और थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम ने 65 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स (कोकीन) के साथ आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। पकड़ी गई ड्रग्स का बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये आंका गया है।

कैसे पकड़ा गया आरोपी
यह कार्रवाई तब हुई जब 23 सितंबर 2024 को थाना टिकरापारा क्षेत्र में एम.डी.एम.ए ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था। इसमें शुभम सोनी, अभिषेक साहू और सोनू अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ के दौरान पता चला कि ड्रग्स की सप्लाई आर्यन ठाकरे नामक व्यक्ति द्वारा हिमाचल प्रदेश के मनाली से की जाती थी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आर्यन ठाकरे को गिरफ्तार कर लिया।

मौके से बरामद सामान
आर्यन ठाकरे के कब्जे से 65 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स (कोकीन) के अलावा एक मोबाइल फोन भी जप्त किया गया। इससे पहले की गई कार्रवाई में पुलिस ने 4 पैकेट चरस, 98 एम.डी.एम.ए टैबलेट्स, एक पिस्टल, स्मार्ट मोबाइल फोन और अन्य अवैध सामग्रियों के साथ 6 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की थी।

अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में रायपुर पुलिस द्वारा 'निजात अभियान' के तहत नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 735/24 के तहत नारकोटिक एक्ट और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर ली है।

पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना टिकरापारा के निरीक्षक मनोज साहू और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय सहित कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ