सीतापुर में आदिवासी राजमिस्त्री की हत्या पर कांग्रेस का भाजपा सरकार पर हमला, आरोपियों पर एस्ट्रोसिटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग।
विश्व मीडिया से आर.के.सोनी वरिष्ठ पत्रकार छत्तीसगढ़
रायपुर, 07 सितंबर 2024 – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सीतापुर में आदिवासी राजमिस्त्री दीपेश उर्फ संदीप की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और आदिवासियों की असुरक्षा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आदिवासी समाज की सुरक्षा में पूरी तरह विफल रहे हैं।
बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज प्रदेश में नहीं बची है। उन्होंने मांग की कि दीपेश के हत्यारों पर एस्ट्रोसिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त सजा दी जाए, साथ ही मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए।
बैज ने बताया कि ठेकेदार और उनके गुर्गों ने आदिवासी राजमिस्त्री की नृशंस हत्या कर शव को गड्ढे में दबाकर उसके ऊपर पानी की टंकी बना दी। इसके बाद ठेकेदार ने पुलिस से मिलीभगत कर मृतक के खिलाफ चोरी के मुकदमे दर्ज करवाए। जब पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। आदिवासी समाज के विरोध और थाने का घेराव करने के बाद ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
आदिवासियों पर बढ़ते हमले: कांग्रेस ने भाजपा सरकार को ठहराया जिम्मेदार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार के पिछले 9 महीनों में आदिवासी वर्ग पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म, आदिवासी युवाओं की हत्या, और आदिवासी जमीनों पर कब्जे के षड्यंत्रों ने आदिवासी समाज को असुरक्षित कर दिया है। राजधानी रायपुर में बस्तर के एक आदिवासी युवा की हत्या, बैगा जनजाति के परिवार की सामूहिक हत्या, और रायगढ़ में आदिवासी बेटी के साथ हुए गैंगरेप की घटनाओं ने भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ