एसएसपी संतोष सिंह का सख्त अभियान: होटल-ढाबों पर मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई



विश्व मीडिया आरकेसोनी वरिष्ठ पत्रकार छत्तीसगढ़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह के दिशा निर्देशन ए मेरेवं मार्गदर्शन में निर्देश दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर , नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री केशरीनंदन नायक, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर श्री कर्ण कुमार उइके के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी विधानसभा श्री यशवंत प्रताप सिंह, थाना प्रभारी मंदिरहसौद श्री सचिन सिंह, थाना प्रभारी राखी श्री अजीत सिंह राजपूत एवं थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत के संयुक्त टीम के द्वारा नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने व निजात अभियान के तहत अवैध रुप से मादक पदार्थ शराब बिक्री करने एंव शराब पिलाने वाले होटलो एवं ढाबा में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया है।

 

थाना विधानसभा क्षेत्र

01. होटल रायल केस्टल से आरोपी मैनेजर रविशंकर चक्रधारी पिता कोमलचंद चक्रधारी उम्र 32 वर्ष सा0 हिमालया कोटियार ग्रीनस थाना टिकरापारा रायपुर के कब्जे से 10 बोतल रायल स्टेज शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 488/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। 

02. सोसियल ढाबा आमासिवनी से संचालक अरविन्दर पाल सिह पिता स्व0 सरदार थान सिह उम्र 59 वर्ष सा0 महावीर नगर अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर के कब्जे से 02 बोटल मैकडावल नबंर वन शराब जप्त कर अपराध क्रमांक 489/2024 धारा 34(1)ब आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।

03. यूटर्न होटल के संचालक शक्ति पांडे पिता दयाशंकर पांडे उम्र 31 वर्ष सा. संत कबीर चौक उरकुरा थाना खमतराई रायपुर द्वारा लोगो को शराब पिलाते पाये जाने पर अपराध क्रमांक 490/2024 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। 

थाना मंदिरहसौद क्षेत्र

04. पाजी द पिंड ढाबा ग्राम सेरीखेडी के संचालक अंकित जायसवाल पिता राम निवास जायसवाल उम्र 21 वर्ष साकिन सेरीखेडी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर (छ.ग.) द्वारा लोगो को शराब पिलाते पाये जाने पर अपराध क्रमांक 601/2024 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। 

05. पाजी द पिंड के पार्किंग ग्राम सेरीखेडी आरोपी अमरेश खेमानी पिता पी.डी. खेमानी उम्र 39 वर्ष साकिन सुन्दर नगर थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग (छ.ग.) द्वारा लोगो को शराब पिलाते पाये जाने पर अपराध क्रमांक 602/2024 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।

06. पंजाब बिस्टो होटल के पास आरोपी दुष्यंत सिंह पिता राधेहरी सिंह उम्र 34 वर्ष साकिन कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर (छ.ग.) द्वारा लोगो को शराब पिलाते पाये जाने पर अपराध क्रमांक 603/2024 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।

07. अन्ना पंजाबी ढाबा के पार्किंग ग्राम सेरीखेडी आरोपी राज हेमानी पिता शत्रुहन हेमानी उम्र 26 वर्ष साकिन कटोरा तालाब गली नंबर 04 थाना सिविल लाईन जिला रायपुर (छ.ग.) द्वारा लोगो को शराब पिलाते पाये जाने पर अपराध क्रमांक 604/2024 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।

08. पिंटु ढाबा के सामने ग्राम सेरीखेडी नाम आरोपी राहुल पंजवानी पिता शंकर पंजवानी उम्र 26 वर्ष साकिन लक्ष्मी अपार्टमेंट खोलवा रोड थाना भांठापारा शहर जिला बलौदाबाजार द्वारा लोगो को शराब पिलाते पाये जाने पर अपराध क्रमांक 605/2024 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ