वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह का औचक निरीक्षण, त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर दिए अहम निर्देश




एसएसपी संतोष सिंह का औचक निरीक्षण, त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने और अवैध नशे पर रोकथाम के निर्देश।

छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार विश्व मीडिया, आर.के.सोनी की रिपोर्ट

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने खरोरा, तिल्दा-नेवरा, सिलियारी चौकी और विधानसभा थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस बल को सुरक्षा उपायों पर ब्रीफ किया गया और आगामी त्योहारों के लिए सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा हुई। खरोरा में गणेशोत्सव के पूर्व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

संतोष सिंह ने सभी थानों में त्योहारों से पहले अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और अवैध नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, जनता में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने की बात भी कही। 

उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और सुरक्षा के प्रति पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। सभी थानों में सुरक्षा बढ़ाने और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तेजी से कार्रवाई करने पर जोर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ