शिक्षक देंगे बच्चों को स्ट्रेस फ्री शिक्षा : करेंगे काउंसिलिंग बच्चों के व्यवहार में अचानक हुए बदलाव पर रखेंगे निगाह



शिक्षकों को स्ट्रेस फ्री शिक्षा और बच्चों की काउंसलिंग का प्रशिक्षण, मानसिक तनाव दूर करने और हिंसा से बचाव के तरीकों पर चर्चा।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी पर शिक्षकों की चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें शिक्षकों को विद्यालय के बच्चों में चल रहे सामाजिक व शारीरिक परिवर्तनों को समझने एवं मानसिक तनाव के कारकों को दूर करने व बच्चों के प्रति होने वाली किसी भी तरह की हिंसा के समय अपनी बात को माता-पिता, शिक्षक एवं अपने बड़े व भरोसेमंद अभिभावकों व साथियों के साथ शेयर करने जैसी गतिविधियों पर चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.संचित शर्मा ने किसी भी आपात स्थिति में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर एवं महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों के सकारात्मक उपयोग की बात कही। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।




प्रशिक्षण डॉ सुमित, काउंसलर सरिता और प्रशिक्षक मनोज शर्मा के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में विनोद चौधरी, राहुल यदुवंशी, दिव्या कुशवाहा, पूनम रस्तोगी, रश्मि, गौरव कुमार सिंह, अखिलेश, शाहजी आरा, राजकुमार सिंह, मो.उवैस, महावीर, अमित, दीप्ति, दानिश ज़ैदी, तारिक खां, भावना पांडेय आदि सहित ब्लॉक के दर्जनों शिक्षक सम्मिलित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ