मजदूरों का भुगतान न होने पर मजदूरों ने वाहन रोककर किया हंगामा




बरेली के नवाबगंज में अटल आवास विद्यालय के निर्माण के बाद ठेकेदार ने मजदूरों का भुगतान नहीं किया। मजदूरों ने हंगामा कर वाहन रोके।                        

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ कस्बा नवाबगंज में अटल आवास विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ठेकेदार, मजदूरों के साथ ही ईट भट्ठा स्वामियों का भुगतान नहीं कर रहा है। ठेकेदार वाहनों में (गाड़ियों में) समान लाद कर ले जाने लगा। इस पर मजदूरों ने वाहनों को रोक खूब हंगामा काटा। पुलिस ठेकेदार के सुपरवाइजर को पड़कर थाने ले आई। वहीं ईट भट्टा स्वामियों ने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार गरीबों और मजदूरों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने को करीब 74 करोड रुपए की लागत से सरकार ने अटल आवास विद्यालय का निर्माण शुरू कराया था। लेकिन कार्यकारी संस्था के निर्माण में देरी करने पर अधिकारियों ने ठेकेदार को कई बार चेतावनी दी थी। इसके बाद भी निर्माण समय से पूरा न होने पर ठेकेदार के खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके बाद निर्माण कराने वाला ठेकेदार ने वहां से सामान ले जाना शुरू कर दिया है। वहीं निर्माण कार्य में मजदूरी करने वाले मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार ने उनकी मजदूरी के रुपए नहीं दिए हैं।  वहीं निर्माण कार्य में ईंटों की सप्लाई करने वाले ईंट भट्टा स्वामी फैजल खां व अब्दुल मतीन का आरोप है कि ठेकेदार ने उन्हें ईंटों का भुगतान नहीं किया है।  रविवार को ठेकेदार सामान डंपर में भरकर जाता देख मजदूरों ने डंपर को रोककर हंगामा काटा। मजदूरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ठेकेदार के सुपरवाइजर को थाने ले आयी। वहीं अब्दुल मतीन, फैजल खां व  नरेंद्र पाल ने नवाबगंज थाने में ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ