जवाहर नवोदय विद्यालय रफियाबाद में छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में नई उड़ान दे रही है, विज्ञान ज्योति परियोजना



रफियाबाद नवोदय विद्यालय में विज्ञान ज्योति परियोजना से 50 छात्राओं को 12 हजार की स्कॉलरशिप व मेडिकल-इंजीनियरिंग किताबें मुफ्त मिलीं।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रफियाबाद नवोदय विद्यालय में  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की छात्राओं के लिए विज्ञान में रुचि विकसित करने के लिए चल रही महत्वाकांक्षी परियोजना विज्ञान ज्योति फेज 5 के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय रफियाबाद बरेली केंद्रीय विद्यालय 2 जेएलए बरेली, केंद्रीय विद्यालय एन ई आर बरेली, केंद्रीय विद्यालय ने 1 जेआरसी बरेली एवं केंद्रीय विद्यालय एयर फोर्स बरेली की चयनित कक्षा बारह की 50 छात्राओं में प्रत्येक को 12000 हजार रुपए की वार्षिक स्कॉलरशिप तथा प्रत्येक छात्रा को 14000 हजार रुपए तक की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए पुस्तके निशुल्क दी जा रही हैं।
 


जवाहर नवोदय विद्यालय रफियाबाद, बरेली के प्राचार्य श्री प्रमोद सिंह रावत जी, उपप्राचार्या श्रीमती संगीता गुप्ता जी एवं विज्ञान ज्योति परियोजना जिला बरेली के समन्वयक श्री जितेंद्र कुमार (पी.जी.टी.-गणित) की उपस्तिथि में चयनित 50 छात्राओं में से प्रत्येक छात्रा को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए पुस्तके निशुल्क वितरित की गईं। 



प्राचार्य श्री रावत जी ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत 50 छात्राओ में से प्रत्येक छात्रा को स्कॉलरशिप की पहली किश्त उनके बैंक खातों में भेज दी गई है एवं कक्षा 10 की चयनित 50 छात्राओं को भी विज्ञान किट जल्द ही निशुल्क प्रदान की जाएंगी, निश्चित तौर पे इस परियोजना से छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी और भविष्य में वे अच्छे व सफल नागरिक बनेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ