विश्व मीडिया आरकेसोनी वरिष्ठ पत्रकार छत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ - किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होती है की वह आम जनता के प्रति जागरूक और जवाबदेह रहे लेकिन ऐसा होता नहीं है सरकार चाहे किसी की हो वीआईपी कल्चर से आम जनता को जो परेशानी होती है उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता ऐसी ही स्थिति आज छत्तीसगढ़ सरकार की है ।
चौंक चौराहे से पुलिस नदारत रहती है ट्रेफिक पुलिस के नहीं होने से घंटों जाम में फंसे लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है।टी आई थाने से गायब रहते हैं वर्शन लेना जरूरी हो तो पता चलता है की वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में है।हर छोटा-बड़ा मंञी तीन सितारा को अपने आवास और दरबार पर खड़ा देखना चाहता है जनता को थाने में हवलदार आरक्षक दरोगा मूडते रहते हैं और बाद में थाना प्रभारी को साटकर मामले को सलटाने में शामिल हो जाते हैं । रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य में आएं दिन रेप हत्या अपहरणकर्ताओं की करतूतों से आम जनजीवन प्रभावित है लेकिन विष्णु देव सायं सरकार अपने में मग्न है। शायद जनता से किए गए वादों और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन भलाई जनता को सांत्वना मिलती-जुलती है लेकिन साय सरकार की इस आचरण से जनता का मोह भंग होता दिख रहा है
0 टिप्पणियाँ