बरेली में 15 दिसंबर को होगा भव्य 19वां चित्रांश समागम और वैवाहिक परिचय सम्मेलन, समाजसेवियों का होगा सम्मान!



बरेली में 15 दिसंबर को आयोजित होगा 19वां चित्रांश समागम और कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन, समाज के योगदानकर्ताओं का होगा सम्मान।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक डी डी पुरम स्थित होटल स्काई लाइट में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 15 दिसंबर को 19 वां विशाल चित्रांश समागम एवं कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन मनोहर भूषण इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश राकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में उन सभी चित्रांशों को भी सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने अपने अपने कार्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है साथ ही उन लोगो को भी सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने समाज की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने सभी चित्रांश बंधुओ से अपील की कि अपने परिवार में विवाह योग्य युवक -युवतियों के बॉयोडाटा शीघ्र से शीघ्र भर कर जमा कर दे ताकि स्मारिका में उन्हें प्रकाशित किया जा सके।
        
बैठक में जिला प्रभारी राकेश कुमार सक्सेना, अनूप सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, रवि जौहरी, पंकज सक्सेना, दीपक सक्सेना, अनूप सक्सेना, रिंकेश सौराखिया, संजीव सक्सेना, कमलेश सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी, कमल भारती, अशोक सक्सेना, सत्य प्रकाश, विकास चित्रांश, रूपम जौहरी, नीलम रानी, अलका सक्सेना, प्रतिमा बिसरिया, प्रांजल सक्सेना, कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, स्कूल प्रबंध राजेश सक्सेना, स्कूल प्रबंध सुभाष सक्सेना, इंजीनियर साहिल सक्सेना आदि लोगो ने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिये  अपने सुझाव दिये व विचार रखे।                           


इस दौरान बैठक में बरेली, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, शाही, शीशगढ़ आदि जगहों के गणमान्य संभ्रांत व्यक्ति बैठक में शामिल हुए सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ