बरेली: बहेड़ी में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर छापा, सहर मेडिकल स्टोर पर लगा प्रतिबंध




बरेली के बहेड़ी में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर छापा, सहर मेडिकल स्टोर की दवाओं की बिक्री पर लगा प्रतिबंध।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली बहेड़ी _ नशे के इंजेक्शन एवं नशीली/ प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री की गोपनीय सूचना के आधार पर आज दिनांक 17.10.2024 को सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल बरेली एवं जिलाधिकारी महोदय बरेली के निर्देशानुसार, तहसील बहेड़ी क्षेत्र में राजेश कुमार एवं श्रीमती अनामिका अंकुर जैन औषधि निरीक्षक, बरेली द्वारा विभागीय टीम के साथ छापे की कार्यवाही की गई जिसमे फर्म मेसर्स शोभित मेडीकल स्टोर बहेड़ी एवम सहर मेडिकल स्टोर, सहर हॉस्पिटल बहेड़ी की सघन जांच की गई इस प्रकार उक्त सभी मेडिकल स्टार्स की मौके पर जिन दवाओं के बिल नहीं दिखाए गए उनकी बिक्री पर पूर्ण से रोक लगाई गई है तथा सहर मेडिकल स्टोर बहेड़ी को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940  की सुसंगत  धारा के अंतर्गत नियमनुसार दवाओं के क्रय विक्रय पर तत्काल प्रभाव से पूर्णरूप से रोक लगाई गई एवम् मौके पर पाई गईं अन्य कमियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई, जिसको सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल बरेली को आवश्यक कड़ी कार्यवाही हेतु प्रेषित की जा रही है। जिलाधिकारी महोदय बरेली एवं सहायक आयुक्त औषधि के आदेशानुसार इस तरह की कार्यवाही पूरे जनपद में निरंतर जारी रहेगी। छापे के दौरान क्षेत्र के अन्य मेडिकल स्टोर संचालक जो दुकान बंद करके भाग गए हैं, उनको चिह्नित करके शीघ्र ही कड़ी कार्यवाहीं की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ