बरेली DM का सख्त आदेश: भविष्य में आग या विस्फोट की घटना पर दरोगा-सिपाही ही नहीं, CO और SDM पर भी होगी कार्रवाई, 7 दिवसीय अभियान शुरू।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ DM जिलाधिकारी का निर्देश, भविष्य में यदि आग, विस्फोट की कोई घटना हुई तो दरोगा-सिपाही ही नहीं, CO और SDM भी नपेंगे। जानकारी के अनुसार सिरौली हादसे में छह मौतों के बाद DM जिलाधिकारी ने जारी की सख्त चेतावनी। बरेली । सिरौली के गांव कल्याणपुर हैबतपुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से छह लोगों की मौत के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मातहतों को सख्त चेतावनी जारी की है। कहा है कि सिरौली जैसी घटना कहीं और हुई तो दरोगा-सिपाही ही नहीं, सीओ और एसडीएम पर भी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनमानस की सुरक्षा हेतु व विगत दिवस हुई घटना जैसी घटनाओं को रोकने हेतु विशेष सात दिवसीय अभियान चलाये जाने के नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम/द्वितीय), समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिये हैं।
जिसके अन्तर्गत जिन फैक्ट्रियों को लाइसेंस दिया गया है उनका निरीक्षण क्षेत्राधिकारी, उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस थाना निरीक्षक और अग्निशमन अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा किया जायेगा तथा वे अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि आतिशबाजी का निर्माण स्थल एवं बिक्री स्थल का निर्धारित स्थानों एवं निर्धारित चौहद्दी में किया जा रहा हो।
निरीक्षण की वीडियोग्राफी की जाये तथा उचित रिकॉर्ड बनाए रखा जाए, जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी द्वारा क्रॉस सत्यापन किया जायेगा।
भविष्य में यदि आग, विस्फोट की कोई घटना होती है तो सम्बन्धित चौकी प्रभारी, बीट कांस्टेबल, थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी और उप जिला मजिस्ट्रेट के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ