बरेली के रफियाबाद में विज्ञान ज्योति परियोजना के तहत छात्राओं का चार दिवसीय विज्ञान कैम्प संपन्न




बरेली के रफियाबाद में विज्ञान ज्योति परियोजना के तहत 4 दिवसीय विज्ञान कैम्प में छात्राओं ने रोबोटिक्स और प्रोजेक्ट्स बनाए।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रफियाबाद में जवाहर नवोदय विद्यालय में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी परियोजना विज्ञान ज्योति फेज-5 के अन्तर्गत चार दिवसीय विज्ञान कैम्प का सफल आयोजन दिनांक 15.10.2024 से 18.10.2024 तक किया गया जिसमें बरेली जिले के केंद्रीय विद्यालय-2 जेएलए, केंद्रीय विद्यालय एन-ई-आर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 10, 11, 12 की विज्ञान वर्ग की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोद सिंह रावत जी व विज्ञान ज्योति परियोजना जिला बरेली के समन्वयक श्री जितेन्द्र कुमार जी के निर्देशन में इस चार दिवसीय कैम्प में बैंगलोर की साइंस उत्सव टीम के प्रशिक्षक/मार्गदर्शक के द्वारा बच्चों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर नवाचार से परिपूर्ण प्रोजेक्टस बनवाए गए जो आधुनिक समाज के विकास में आमजन के लिए बहुत उपयोगी हैं।

इस चार दिवसीय कैम्प में विज्ञान ज्योति छात्राओं द्वारा हैंड्स ऑन साइंस क्रियाकलाप, रोबोट बिल्डिंग, ऑर्डयूनो कोडिंग, प्रोजेक्ट बिल्डिंग, विज्ञान प्रदर्शनी व अन्य कईं नवाचार आधारित क्रियाकलाप किए गए।

इस कैम्प के चौथे व अंतिम दिन विद्यालय के अन्य 500 से अधिक छात्र/छात्राओं को विज्ञान ज्योति की प्रशिक्षित छात्राओं के द्वारा उन मॉडल/प्रोजेक्टस की प्रदर्शनी के माध्यम से समझाया गया।

प्राचार्य रावत जी ने बैंगलोर साइंस उत्सव टीम को धन्यवाद दिया और ये भी बताया कि ये विज्ञान ज्योति परियोजना जिले की ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत देश की लड़कियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई नई उड़ान दे रही है, निश्चित रूप से ये छात्राएं भविष्य में देश और समाज के हर क्षेत्र में बहुत बेहतर करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ