बरेली के फतेहगंज में ट्रैक्टर से हत्या कर भागने वाले अलमुद्दीन को पुलिस ने हाईवे पर गिरफ्तार किया, घटना से गांव में तनाव।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने गांव रसुला चौधरी में गत दिनों ट्रैक्टर से कुचल कर एक ग्रामीण की हत्या करने के आरोपी अलमुद्दीन को पुलिस ने नेशनल हाईवे राधा कृष्ण मंदिर के पास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बरामद ट्रैक्टर को भी सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह रसूला चौधरी गांव निवासी नन्हे लाल गांव के ही होरीलाल की परचून की दुकान के सामने बैठा था। इस दौरान आरोपी अलमुद्दीन ने पुरानी रंजिश के चलते नन्हे लाल के ऊपर ट्रैक्टर चढा दिया। जिससे नन्हे लाल की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ट्रैक्टर लेकर भाग गया था। मामला दो समुदाय के होने के कारण पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। मृतक के छोटे भाई महेंद्र पाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अलमुद्दीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाईवे राधा कृष्ण मंदिर के पास से दोपहर के बाद ट्रैक्टर लेकर भाग रहे आरोपी अलाउद्दीन को ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ