भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग पर 43 करोड़ की लागत से बनेगा 384 मीटर लंबा ओवरब्रिज, विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा की पहल पर मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा को भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनवाने के लिए ज्ञापन देते समाजसेवी सचिन चौहान।


भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग पर 43.20 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज बनेगा, विधायक डीसी वर्मा की पहल पर मुख्यमंत्री ने दी परियोजना को मंजूरी।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निगम 43. 20 करोड़ से आर ओबी (ओवर ब्रिज) का निर्माण करेगा। इसमें भिटौरा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। सेतु निगम ने परियोजना को चालू वित्तीय वर्ष की कार्य योजना में शामिल कर दिया है। ओवर ब्रिज का डीपीआर सेतु निगम ने फाइन  मुख्यालय भेज दी है। जल्दी बजट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 




कस्बे के प्रमुख समाजसेवी वरिष्ठ व्यापारी सचिन चौहान ने बताया कि भिटौरा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग से दिल्ली लखनऊ समेत तमाम लंबी दूरी की ट्रेन गुजरती हैं। क्रॉसिंग पर अक्सर फाटक बंद रहता है। हर वक्त जाम जैसे हालात रहते हैं। क्रॉसिंग पर कई बार एंबुलेंस तक फस चुकी है। हमने  मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र देकर भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से निजात दिलाने के लिए ओवर ब्रिज बनाने की मांग की थी। उसके बाद मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने भिटौरा क्रॉसिंग पर आर ओबी की मुद्दा विधानसभा में उठाया था। और मुख्यमंत्री को आर ओबी का निर्माण करने के लिए प्रस्ताव भी दिया। उसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर सेतु निगम ने आर ओबी की सर्वे कर डीपीआर तैयार किया।  जानकारी के अनुसार 384 मीटर लंबे ओवर ब्रिज पर सेतु निगम 43.20 करोड़ की रकम खर्च करेगा। ओवर ब्रिज के निर्माण से भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम नहीं लगेगा। और वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी। 

384 मीटर है ब्रिज की परियोजना _ सेतु निगम ने आर ओबी परियोजनाओं का डीपीआर शासन को भेज दिया। ओवर ब्रिज के निर्माण से क्रॉसिंग पर यातायात जाम से मिलेगी मुक्ति। 




मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने बताया कि भिटौरा क्रॉसिंग पर (आर ओबी) ओवर ब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया था। सेतु निगम ने भिटौरा क्रॉसिंग के आर ओबी को अपनी कार्य योजना में शामिल कर लिया है। जल्दी निर्माण शुरू करने के लिए पैरवी कर रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ