चेयरमैन ने भोले शाह मियां की मजार पर चढ़ाई चादर



फतेहगंज पश्चिमी में चेयरमैन इमराना बेगम ने भोले शाह मियां की मजार पर चादर चढ़ाई, कस्बे की खुशहाली व अमन-चैन के लिए की दुआ।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली । फतेहगंज पश्चिम कस्बा में फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन और उनके पति ने भोले शाह मियां की मजार पर चढ़ाई चादर। जानकारी के अनुसार चेयरमैन इमराना बेगम और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू ने कस्बे में अमन चैन, सुख शांति, और गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए जानकी देवी इंटर कॉलेज के पास भोले शाह मियां की मजार पर न्याज लगाकर चादर चढ़ाई। और कस्बे की जनता की खैरियत के लिए दुआ की। उसके बाद चेयरमैन इमराना बेगम और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू ने वहां मौजूद सभी लोगों को मिठाई वितरण कराई। 



इस दौरान प्रमुख समाजसेवी हसन अंसारी, हसनैन अंसारी, सनाया अंसारी, हाजमा अंसारी, इकरार, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, सभासद डॉक्टर मोइन उद्दीन, सभासद शराफत हुसैन, समीर अंसारी, जाकिर हुसैन, तस्लीम उर्फ टिंकू, श्रीमती नसरीन, वसीम अहमद, श्रीमती शवीना वी, वसीर अहमद  श्रीमती नसरीन,  पूर्व सभासद महेंद्र पाल शर्मा, अबोध सिंह, कृपाल सिंह, सतीश चंद्र महेश्वरी, प्रेम कुमार कोरी, प्रदीप गुप्ता, समीर अंसारी, युनुस अंसारी, जुबैर, फईम अली आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ